RSS

Bewafai Poem

कुछ दूर हमारे साथ चलो ,

हम दिल की कहानी कह देंगे.......

जो ना समझे तुम आंखों से,

वो बात पुरानी कह देंगे......

इजहारे वफ़ा तुम क्या समझो, इजहारे वफ़ा तुम क्या जानो,

हम जिक्र करेंगे औरों का

....और अपनी कहानी कह देंगे...........!