शिर्डी के गुरु का नाम जब होठो पे आयेगा ,
तन से और मन से तेरा बोझ ले जायेगा
साईं साईं से तेरा जीवन बन जाएगा ,
सचे दिल से जैसै ही तू साईं को बुलाएगा,
इधर उधर ना जा मेरे भाई ,साईँ दौड़ा आएगा
अपने बचो की रक्षा का साईँ को भी ध्यान है,
श्रदा और सबूरी से साईँ को पाना आसन है ,
हे मेरे भाई , हे मेरे भाई ,साईँ को परणाम है ,
साईँ ही तो साईँ ही तो सर्वशक्तिमान है
Showing posts with label Sirdi Sai Baba Poem. Show all posts
Showing posts with label Sirdi Sai Baba Poem. Show all posts
Sirdi Sai Baba Poem
प्यार बांटते साई:
ॐ साईँ राम जी
आज गुरुवार है ,साईं बाबा का वार है ,
सची दिल से जो कोई धावे उसका बेडा पार है
शंकर का अवतार है ,भक्तो का मददगार है
करता हर चमत्कार है , सची दिल का साईं को भी बड़ा इंतज़ार है
ॐ साईं ॐ साईं सब को अपने उभरा है ,
मुझ को भी तो साईं मेरे तेरा ही सहारा है
साईं साईं तुम राट्ठी रहो
जब तक तन में प्राण है
साईं ने ही दिया यह जीवन दान ह
ॐ साईँ राम जी
आज गुरुवार है ,साईं बाबा का वार है ,
सची दिल से जो कोई धावे उसका बेडा पार है
शंकर का अवतार है ,भक्तो का मददगार है
करता हर चमत्कार है , सची दिल का साईं को भी बड़ा इंतज़ार है
ॐ साईं ॐ साईं सब को अपने उभरा है ,
मुझ को भी तो साईं मेरे तेरा ही सहारा है
साईं साईं तुम राट्ठी रहो
जब तक तन में प्राण है
साईं ने ही दिया यह जीवन दान ह
Labels:
Sirdi Sai Baba Poem