प्यार बांटते साई:
ॐ साईँ राम जी
आज गुरुवार है ,साईं बाबा का वार है ,
सची दिल से जो कोई धावे उसका बेडा पार है
शंकर का अवतार है ,भक्तो का मददगार है
करता हर चमत्कार है , सची दिल का साईं को भी बड़ा इंतज़ार है
ॐ साईं ॐ साईं सब को अपने उभरा है ,
मुझ को भी तो साईं मेरे तेरा ही सहारा है
साईं साईं तुम राट्ठी रहो
जब तक तन में प्राण है
साईं ने ही दिया यह जीवन दान ह