RSS

Deepawali Poem

हमारे समग्र प्रयासों से जब

लोगो की राहें होंगी रौशन

हर चेहरे ऐसे चमके व दमकेंगे

जैसे घर घर

टिम-टिमाते दीपक

फैल जायेगी चारों ओर

खुशियों की ऐसी चादर

लगे जैसे झिलमिलाते

बल्बों की झालर

देखना फिर हर पल

लगने लगेगा त्यौहार

नहीं रहेगा वर्ष के

उस दिन का इंतजार

हर पल हम कह सकेंगे

....शुभ दीपावली


दीप मल्लिका आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शान्ती व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शूभकामनाऐं॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰