RSS

Life Poem

जिन्दगी का पानी
जब छू लिया जाता है

उठती हैं तरंगे
हर उभार में सच
और गर्त में
भरम लिए

मैं सोचता हूँ
उस जिन्दगी को
जो ठहरे पानी की है

कहां रहता है
उसका सच
और किधर बहता है
भरम उसका