RSS

Love Poem

रधिका पास आकर बोली...
आज फ़िर से उल्झन मे हू स्वामी
कहा आज फ़िर किसी ने
कोई और है क्रिश्न की पटरानी...
क्यु भ्रम मे हो कि क्रिश्न तुम्हरा है
रास रचाये गोपियो सन्ग
मीरा का प्यारा है.
आज प्रीत की पूछ नही
ये सब कह्ते है
व्यथित मन के देख सवाल
क्रिश्न मुस्कुरते है...
बोली राधा
सुनो प्रिये..
तुम यु ना मुस्कुरायो
मेरे अनुत्रित प्रेश्नो का
कुछ समधान बतायो
कहा क्रिश्न ने "हे राधे"
सुनो ध्यान से
जो कह्ता हू.
राधे शब्द का आज अर्थ बतलाता हू..
रुक्मनि, सत्याभामा है मुझ्को प्यारी
लेकिन राधे शब्द के आगे हर कोई हारी...
" बिना राधे. श्याम आधे"
ये मूल जीवन का
अगर समझ लो तुम इसको
तो क्रिश्न तुम्हरा है..
नहि लेगा कोई नाम मेरा
बिना तुम्हे याद किये
तुम आरम्भ हो क्रिश्न का
अन्त भी तुम्हारा है....!!