सासरे में बहना की याद सताये
बहन सम ननदिया मन बहलाये
मेरी ननदिया मेरी हमजोली
बातो की नटखट पर सूरत है भोली
ननद के संग मिलकर मै खेलूंगी होली
माथे पर लगाऊंगी गुलाल की रोली
हमारा स्नेह बंधन कभी पडे ना ढीला
चाहे दुल्हे राजा ले आये डोली.
बहन सम ननदिया मन बहलाये
मेरी ननदिया मेरी हमजोली
बातो की नटखट पर सूरत है भोली
ननद के संग मिलकर मै खेलूंगी होली
माथे पर लगाऊंगी गुलाल की रोली
हमारा स्नेह बंधन कभी पडे ना ढीला
चाहे दुल्हे राजा ले आये डोली.