है लिये हथियार दुश्मन ताक मे बैठा उधर
और हम तैय्यार है सीना लिये अपना इधर
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल मे है
सर्फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है
हाथ जिनमे हो जुनून कट्ते नही तलवार से
सर जो उठ जाते ह वोह झुकते नही लल्कार से
हाथ जिनमे हो जुनून कट्ते नही तलवार से
सर जो उठ जाते ह वोह झुकते नही लल्कार से
और भडकेगा जो शोल-सा हमारे दिल मे है
सर्फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है
हम तो घर से निकले हि थे बांध्कर सर पे कफ़न
चाहतें लिन भर लिये लो भर चले हैन ये कदम
जिंदगि तो अपनि मेहमान मौत कि मेहफ़िल मे है
सर्फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है
दिल मे तूफानों की तोली और नसों मेइन इन्कलाब
होश दुश्मन के उडा देंगे हमे रोको न आज
दूर रेह पाये जो हमसे दम कहान मंजिल मे है
सर्फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है