हिन्दुस्तान हमारा है
यही हमारा नारा है
हिन्दुस्तान हमारा है
जाती अलग है धरम अलग है
हम सबके करम अलग है
किसी का मन्दिर किसी की मस्जिद
किसी का यहा गुरुद्वारा है.
पर कुछ भी हो देखो
भारत ही मन्दिर गुरुद्वारा है.
यही हमारा नारा है हिन्दुस्तान हमारा है.
इसके दुश्मन बहोत है
कुछ बाहर कुछ अन्दर की तरफ
हमे इनसे लढना पडेगा
चाहे आग हो चाहे बरफ
आखिर देखो भुलना ना
भारत वतन हमारा प्यारा है
यही हमारा नारा है हिन्दुस्तान हमारा है
खोखली हो गयी है नीव इसकी
मानते है हम सब इसको
पर मानने से क्या होगा ?
आओ मजबूत बनाये नीव को
याद रखना भुल न जाना
हमारा घर भारत सारा है
यही हमारा नारा है हिन्दुस्तान हमारा है
हमारा हमारा भारत सारा
ये है हमको सबसे प्यारा
हम सब मिलकर बनायेगे सको
सारे जहा से सबसे न्यारा
आओ ये हिन्दुस्तानीयो
तुम्हे भारत मां ने पुकारा है
यही हमारा नारा है
हिन्दुस्तान हमारा है.