RSS

Romantic Poem

एक तन्हा पल जो छुकर तुम्हे
मुझ तक हे आया
मेरे मन के दर पर
यादो की दस्तक बनकर छाया
थोडा सा घबराया ,थोडा सा सकुचाया
मेरे करीब बेठ थोडा वो अग्दाया
शुरू हुआ फिर सिलसिला
उँ बीते पलो को याद करने का
जो मेने तुम्हारे साथ गुजारे
कभी ये पल ख़ुशी तो कभी ,
आखो को नम करते
पर ये पल ही तो हे
जिन्होंने अब तक मेरा साथ निभाया
जब तुम हो कर भी नहीं थे
और आज होकर भी नहीं हो मेरे पास